Welcome to High Court Bar Association Gwalior.

New High Court Building, City Center, Gwalior

0751-2920202

Old High Court Building Jayendraganj, Gwalior

0751-2920030

Terms & Condition

Terms & Condition

Terms & Condition

1. 13 फ़रवरी 2019 के बाद अधिवक्ता की सनद पर वृत्तिक स्थल "ग्वालियर" होने के उपरांत ही उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर की सदस्यता प्राप्त की जा सकेगी ।

2. उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर का पंजीयन शुल्क एकमुश्त 2500/- होगा जिसमें-

A. पंजीयन शुल्क:- 2150/-
B. दो साल की सदस्यता शुल्क:- 240/-
C. बार की डायरेक्ट्री शुल्क:- 60/-
D. परिचय पत्र शुल्क:- 50/-

3.  उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर की सदस्यता शुल्क 10/- प्रति माह जो कि गैर बापसी योग्य होगा।

4. उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर का वकालतनामा टिकिट जिला न्यायालय हेतु 60/- व उच्च न्यायालय हेतु 120/- होगा जो कि गैर बापसी योग्य होगा ।

5. उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर का परिचय पत्र पंजीयन दिनाँक के 15 दिवस के बाद संघ के कार्यालय से प्राप्त करना होगा ।

6. उपरोक्त फीस को बढ़ाने व घटाने का अधिकार उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के पास सुरक्षित होगा ।

7. फीस के संवंध में अंतिम निर्णय उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर का होगा ।

8. संघ के सभी आय-व्यय वेबसाइट के माध्यम से ही मान्य होंगे ।

9. यदि कोई पंजीयन उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर द्वारा अवैध पाया जाता है तो संघ द्वारा उपरोक्त अधिवक्ता का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा सकेगा जिसका पंजीयन शुल्क गैर बापसी योग्य होगा ।

10. यदि किसी अधिवक्ता के द्वारा सदस्यता शुल्क निरंतर दो वर्ष तक जमा नही की जाती है तो उसकी सदस्यता अस्थाई रूप से(डिफॉल्टर) व पांच वर्ष तक जमा नही की जाती है तो उसकी सदस्यता स्थाई रूप से समाप्त मानी जायेगी और मत देने या ना देने का अधिकार चुनाव कमेटी तय करेगी ।

11.शपथ पत्र मैं वर्णित शर्तों का उल्लंघन करने पर सदस्यता स्थाई रूप से समाप्त कर दी जावेगी ।